राष्ट्रपति भवन में कांतारा चैप्टर 1 की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग,बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म

राष्ट्रपति भवन में कांतारा चैप्टर 1 की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग,बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है फिल्म

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' ने न केवल देशभर के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों और समीक्षकों दोनों से शानदार समीक्षाएं मिली हैं और दर्शकों के साथ ही फिल्मी हस्तियों ने भी फिल्म की तारीफ के पुल बांधे हैं।

राष्ट्रपति भवन में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के बीच, 'कंतारा चैप्टर 1' अब एक स्पेशल सम्मान के लिए तैयार है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल की सबसे मोस्ट अवेटेड फिल्म राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित होने वाली है, जो पूरी टीम के लिए एक गौरवपूर्ण पल होगा। रविवार, 5 अक्टूबर को फिल्म निर्माता और लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी, अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत और निर्माता चालुवे गौड़ा की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

बॉक्स ऑफिस पर छाई फिल्म

2 अक्टूबर को अपनी रिलीज के बाद से कंतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ तीन दिनों में ₹140 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और दुनियाभर में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अपनी जमीनी कहानी, दमदार एक्टिंग और शानदार वीएफएक्स के साथ, कंतारा चैप्टर 1 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। कई फिल्म मेकर्स और अभिनेताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की है।

ये भी पढ़े : विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, भाजपा का तंज - अपराधियों की कांग्रेस या कांग्रेस के अपराधी?

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, 'कंतारा शानदार है , भारत के सभी फिल्म निर्माताओं को ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम द्वारा बीजीएम, साउंड डिजाइन, सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और वीएफएक्स में किए गए शानदार काम को देखने के बाद शर्म महसूस करनी चाहिए , कंटेंट को भूल जाना जो एक बोनस है, सिर्फ ऋषभ शेट्टी के एफर्ट ही उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का हकदार है। ऋषभ शेट्टी, मैं तय नहीं कर सकता कि आप एक महान निर्देशक हैं या एक महान अभिनेता'।

इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी लीड कैरेक्टर निभाया है इसके साथ ही उन्होंने इसे लिखा और निर्देशित भी किया है। इसीलिए कांतारा चैप्टर 1 से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं जो अब कहा जा सकता है कि ऋषभ शेट्टी ने पूरी कर दी है। फिल्म ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम, रुक्मिणी वसंत, गुलशन दैवेया जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments