भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और सेंचुरी लगा दी है। दिल्ली टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल जरूर जल्दी आउट हो गए, लेकिन जायसवाल ने मोर्चा संभाले रखा और अपना शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। जायसवाल का बल्ला अहमदाबाद में बड़ी पारी नहीं खेल पाया था, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेल गया था, लेकिन दूसरे ही टेस्ट में उन्होंने अपना वही जलवा दिखाया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में लगाया अपना सातवां शतक
जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सातवां शतक पूरा कर लिया है। इसके लिए जायसवाल ने 145 बॉल का सामना किया। अपने शतक को पूरा करने के लिए जायसवाल ने 16 चौके लगाने काम किया है। हालांकि उनके बल्ले से कोई छक्का नहीं आया है। खास बात ये है कि जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। हालांकि तब भारत का वेस्टइंडीज का दौरा था। अब जब दूसरी बार दोनों टीमें फिर से आमने सामने हैं तो जायसवाल ने फिर से अपना जलवा दिखाया। वेस्टइंडीज के खिलाफ जायसवाल का ये दूसरा टेस्ट शतक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
क्यों खास है जायसवाल की ये सेंचुरी
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि जायसवाल का ये टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक है। वे अभी 24 साल के नहीं हुए हैं। 24 साल की उम्र से पहले टेस्ट क्रिकेट में केवल तीन ही बल्लेबाजों ने जायसवाल से ज्यादा सेंचुरी लगाई हैं। 24 साल का होने से पहले डॉन ब्रेडमैन ने 12, सचिन तेंदुलकर ने 11 और गरफील्ड सोबर्स ने 9 शतक लगाने का काम किया था। जावेद मियादाद, ग्रीन स्मिथ, एलिस्टर कुक, केन विलियमसन ने इतनी उम्र में सात सात शतक लगाए थे। अब यशस्वी जायसवाल ने इन दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
डब्ल्यूटीसी में शतक लगाने के मामले में पंत से आगे निकले
यशस्वी जायसवाल की ये सभी सात शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ही आए हैं। अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ही खिलाड़ी जायसवाल से आगे हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 9 टेस्ट शतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में लगाए हैं। ऋषभ पंत और केएल राहुल ने छह शतक इस टूर्नामेंट के दौरान लगाने का काम किया है।
Comments