दशरंगपुर क्षेत्र में ग्रामीण अवैध कब्जा के विरोध में सड़क पर उतरे

दशरंगपुर क्षेत्र में ग्रामीण अवैध कब्जा के विरोध में सड़क पर उतरे

कबीरधाम :  जिले के दशरंगपुर क्षेत्र में ग्रामीण अवैध कब्जा के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया, जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं प्रदर्शनकारी ग्रामीण ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की तो वहीं दूसरी ओर कब्जाधारी गब्बर वैष्णव सहित तीन लोगों ने भी ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की कोशिश की। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि दशरंगपुर चौकी क्षेत्र के उनके गांव का अतिक्रमण हटाया जाए। नेशनल हाईवे पर जाम लगभग तीन घंटे से जारी है और प्रशासन की टीम मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी हुई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे से लगे सरकारी जमीन पर गब्बर वैष्णव द्वारा कब्जा किया गया है। इस कब्जे पर कार्रवाई करने की मांग लगातार ग्रामीण कर रहे थे। लेकिन कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments