Maruti Suzuki Dzire ने सितंबर 2025 में कार सेल में लगाई बड़ी छलांग

Maruti Suzuki Dzire ने सितंबर 2025 में कार सेल में लगाई बड़ी छलांग

Maruti Suzuki Dzire ने सितंबर 2025 में कार सेल में बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी ने इस महीने 20,038 नई यूनिट्स डिजायर बेची है, जबकि सितंबर 2024 में इसकी बिक्री सिर्फ 10,853 यूनिट्स थी।

यानी, सालाना आधार पर 85% की शानदार ग्रोथ देखने को मिली है। डिजायर ने बिक्री के मामले में Mahindra Scoprio और Hyundai Creta जैसी पॉपुलर कारों को भी पीछे छोड़ दिया है।

Maruti Suzuki Dzire की कीमत

GST रेट कट (22 सितंबर 2025) के बाद Dzire अब पहले से काफी सस्ती हो गई है। हर वेरिएंट पर ₹58,000 से लेकर ₹87,000 तक की कटौती हुई है। वेरिएंट वाइज नई एक्स शोरूम कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

Variant नई एक्स-शोरूम कीमत (₹) पिछले दाम से कटौती (₹)
Tour S MT 6.24 लाख 58,000
LXI MT 6.26 लाख 58,000
VXI MT 7.17 लाख 67,000
ZXI MT 8.18 लाख 76,000
ZXI+ MT 8.86 लाख 83,000
VXI AMT (ऑटो) 7.62 लाख 72,000
ZXI+ AMT 9.32 लाख 87,000
Tour S CNG 7.11 लाख 66,000
VXI CNG 8.04 लाख 75,000
ZXI CNG 9.05 लाख 84,000

Maruti Suzuki Dzire: इंटीरियर और फीचर्स

डिजायर के इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक-बेज थीम, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ (ZXi+ में), 360-डिग्री HD कैमरा, रियर AC वेंट्स और सेगमेंट की सबसे बड़ी केबिन स्पेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

सेफ्टी में भी 5-स्टार

सेफ्टी के मामले में डिजायर ने कमाल कर दिया है। ग्लोबल NCAP (GNCAP) और भारत NCAP (BNCAP) दोनों टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली है, जो इसे सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार बनाती है। इसके सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS विथ EBD, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स और 3-पॉइंट सीटबेल्ट्स के साथ रिमाइंडर्स दिए गए हैं।

इंजन और माइलेज

Maruti Dzire को नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिला है, जो 82 PS का पावर और 112 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्मूथ और रिफाइंड है, खासकर सिटी ड्राइविंग के लिए। ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में 5-स्पीड मैनुअल (MT) और AMT (ऑटो गियर शिफ्ट) शामिल हैं। सीएनजी वेरिएंट भी समान इंजन है। इसका ARAI क्लेम्ड माइलेज का आंकड़ा आप नीचे देख सकते हैं।

पेट्रोल MT: 24.79 kmpl

पेट्रोल AMT: 25.71 kmpl

सीएनजी MT: 33.73 km/kg

क्यों खरीदें Maruti Dzire?

Maruti Dzire किफायती कीमत, 5-स्टार सेफ्टी, मॉडर्न फीचर्स और शानदार माइलेज के दम पर सेगमेंट की सबसे शानदार फैमिली सेडान है, जिसका प्रमाण सेल्स रिपोर्ट है। खासतौर पर GST रेट कट से इसकी वैल्यू और फ्रेश डिमांड और बढ़ गई है। अगर आप भी 8-10 लाख के बजट में एक सेफ और फ्यूल एफिशिएंट गाड़ी तलाश रहे हैं, तो डिजायर पर विचार कर सकते हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments