GST Cut को 22 सितंबर से लागू किया गया था और इसका असर सीधे तौर पर इंडियन ऑटो मार्केट में देखने को मिला है। पिछले महीने देश की कार मार्केट में एकदम से बूम देखने को मिला है। एक ओर Tata Nexon देश की Best Selling Car रही।
वहीं, Maruti Suzuki Dzire की सेल में भी शानदार बढ़ोतरी हुई है। आइए, सितंबर 2025 की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं..
Tata Nexon
लिस्ट में पहले नंबर पर टाटा नेक्सॉन है। इस Popular SUV को पिछले महीने कुल 22,573 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी Tata Nexon की कुल 11,470 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 97 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है।
टाटा नेक्सॉन की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹7,31,890 है। कंपनी इसे इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियो-फेंसिंग, वर्चुअल असिस्टेंट (हाया) और क्रूज कंट्रोल के साथ टॉप वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश करती है। इसका क्लेम्ड माइलेज 24.08 किमी/लीटर है।
Maruti Suzuki Dzire
बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर है। इस पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान को पिछले महीने कुल 20,038 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 10,853 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 85 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
Hyundai Creta
तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा है। इसे पिछले पिछले महीने कुल 18,861 नए ग्राहक मिले हैं। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 15,902 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर हुई 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Mahindra Scorpio
बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर स्कॉर्पियो है। इस SUV को सितंबर 2025 में कुल 18,372 लोगों ने खरीदा। ये आंकड़ा सितंबर 2024 में बिकी इसकी कुल 14,438 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 27 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी को दर्शाता है।
Tata Punch
लिस्ट में पांचवे नंबर पर टाटा पंच है। इस छोटी और शानदार SUV को पिछले महीने कुल 15,891 नए ग्राहक मिल हैं। ये आँकड़ा सितंबर 2024 में बिकी टाटा पंच की कुल 13,711 यूनिट के मुकाबले सालाना स्तर पर आई 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
ऊपत बताई गई टॉप-5 कारों के अलावा पिछले महीने Maruti Suzuki Swift की 15,547 यूनिट,
Maruti Suzuki Wagon R की 15,388 यूनिट, Maruti Suzuki Fronx की 13,767 यूनिट, Maruti Suzuki Baleno की 13,173 और Maruti Suzuki Ertiga की 12,115 यूनिट बिकी हैं।

Comments