मुनेश और देवराज का संभाग स्तरीय क्रिकेट के लिए चयन

मुनेश और देवराज का संभाग स्तरीय क्रिकेट के लिए चयन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरूवामुड़ा के दो छात्र मुनेश नेताम और देवराज जगत का चयन रायपुर में होने वाले शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 14 वर्ष ड्यूज बाल क्रिकेट के लिए हुआ है। दोनों होनहार खिलाड़ी कक्षा 8वी के छात्र हैं इस सत्र में इसी स्कूल से 4 लड़कियां भी संभाग स्तर क्रिकेट खेल चुकी हैं। खेल  का बेहतर माहौल बनाने और प्रतिभा पहचान कर तराशने का कार्य संस्था के शिक्षक मोहम्मद अनवर कई वर्षों से कर रहे हैं यहां के बच्चे अपनी बॉलिंग,बैटिंग और फिल्डिंग से शहर के बच्चों को मात दे रहे हैं। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

इस अवसर पर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती यमुना मरकाम और उपसरपंच राधेश्याम नेताम बच्चों को लगातार प्रोत्साहित करते हैं। ग्राम के वरिष्ठ नागरिक  भीखम मरकाम बच्चों के इस अभूतपूर्व प्रदर्शन का श्रेय शिक्षकों के अथक परिश्रम को देते हैं शिक्षक अनवर के साथ ही मार्गदर्शक शिक्षक विरेंद्र कौशिक, पुरानिक नागेश,युनुस परवेज़ खान और प्रधान पाठक गैंद लाल कंवर के योगदान की भी उन्होंने सराहना की। ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा का नाम रौशन करने पर नेतू राम, भाग सिंह,बिसाहू राम,दौलत राम,ओंकार नेताम,संत राम, तोमेश्वर मरकाम सहित सभी ग्राम वासियों ने मुनेश और देवराज को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments