अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के चीन पर नए टैरिफ लगाने की धमकी ने शेयर बाजार में हड़कंप मचा दिया है. शुक्रवार को अमेरिकी डाउ जोन्स इंडेक्स 879 अंक (Dow Jones) यानी करीब 1.9 फीसदी गिर गया. एसएंडपी (S&P 500) 500 में 2.71 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक (Nasdaq) इंडेक्स ने 3.56 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की. यह अप्रैल के बाद शेयर बाजारों के लिए सबसे बुरा दिन साबित हुआ.
1.56 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान!
FactSet के आंकड़ों के मुताबिक, एसएंडपी 500 में आई गिरावट से अमेरिकी बाजार से लगभग 1.56 ट्रिलियन डॉलर की वैल्यू एक ही दिन में मिट गई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निवेशकों में यह डर बैठ गया है कि अगर ट्रंप अपने वादे पर अडिग रहे, तो अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर (US China Trade War) फिर से शुरू हो सकता है जो पहले भी वैश्विक अर्थव्यवस्था को हिला चुका है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
टेक शेयरों को झटका
टेक और एआई सेक्टर के शेयरों को सबसे बड़ा झटका लगा. Nvidia का शेयर 4.95 फीसदी और AMD का 7.78 फीसदी गिर गया. वहीं अमेरिकी रेयर अर्थ माइनिंग कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिला, जहां MP Materials 8.37 फीसदी और USA Rare Earth 4.96 फीसदी ऊपर चढ़े.
Trump China Tariff News
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वह चीन से आने वाले आयातों पर 'massive increase' यानी भारी टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि दुनिया को चीन के रेयर अर्थ (China Rare Earth) एक्सपोर्ट्स के कब्जे में नहीं रहना चाहिए. इसी बयान के बाद बाजारों में घबराहट फैल गई.
तेल बाजार भी डगमगा
ट्रंप की टिप्पणी के बाद तेल बाजार भी डगमगा गया. अमेरिकी क्रूड ऑयल 4.2 फीसदी और ब्रेंट ऑयल 3.8 फीसदी तक गिर गया जो मई के बाद का सबसे निचला स्तर है. ट्रेड वॉर की आशंका ने तेल की मांग घटने का डर बढ़ा दिया है. इस अफरातफरी के बीच निवेशक सुरक्षित संपत्तियों की ओर भागे. गोल्ड (Gold Price) में 1.5 फीसदी और सिल्वर (Silver Price) में 1.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर!
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तनाव बढ़ा तो आने वाले हफ्तों में बाजार में और भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. वॉल स्ट्रीट के लिए यह गिरावट सिर्फ एक दिन का झटका नहीं बल्कि एक चेतावनी है कि अगर अमेरिका और चीन फिर से टकराए, तो पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था एक नई मंदी की तरफ बढ़ सकती है.
Comments