कवर्धा टेकेश्वर दुबे : नगर पालिका परिषद कवर्धा ने आज बड़ी कार्यवाई करते हुए शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। एक कब्जाधारी ने बिना अनुमति बिल्डिंग तैयार कर ली थी, जबकि दूसरे ने टीन शेड का ढांचा खड़ा कर कब्जा कर लिया था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद कवर्धा ने कब्जा हटाने हेतु 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोज़र चलवाया और जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अतिक्रमण भूमि पर बना लिया था पक्का निर्माण
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बिल्डिंग तैयार कर ली थी, जबकि दूसरे व्यक्ति ने टीन शेड का अस्थायी स्ट्रक्चर खड़ा कर कब्जा जमा लिया था। दोनों ही अतिक्रमणकारियों ने किसी प्रकार की वैधानिक अनुमति नहीं ली गई थी जबकि उक्त भूमि नगर पालिका की स्वामित्तव की है। नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन नगर पालिका की संपत्ति है जिसे अवैध रूप से घेरकर कब्जा किया गया था। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर जांच की गई और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दिया गया है। प्रायः देखा जा रहा है कि लोगों द्वारा नाली के उपर अतिक्रमण कर अपना दुकान संचालन किया जा रहा है जिससे साफ-सफाई किये जाने में भी अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके लिए अब नगर पालिका द्वारा नाली के उपर या शासकीय भूमि में किये अतिक्रमणकारियों को हटाने हेतु लगातार अभियान चलाया जायेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
नगर पालिका की राजस्व टीम ने की कार्यवाही
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अतिक्रमण हटाये जाने हेतु 12 सदस्यीय दल का गठन किया गया था दल को बताया गया था कि वार्ड क्रं. 23 इंदिरा शॉपिंग काम्पलेक्स के पीछे अतिक्रमण/अवैध निर्माण दो व्यक्तियों द्वारा किया गया है जिसे हटाये जाने हेतु उपअभियंता के साथ-साथ राजस्व टीम, सफाई टीम को शामिल किया जाकर सुबह 11 बजे कार्यवाही की शुरूवात किया गया। जिसमें शासकीय भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। यह कार्यवाही नगर पालिका की टीम द्वारा राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में की गई। नगर पालिका परिषद ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने से बचें और नगर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
Comments