मथुरा : संत प्रेमानंद महाराज जी कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उन्होंने पदयात्रा भी बंद कर दी थी. जिसके बाद से प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की अफवाहें चल रही हैं. इन सबके उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. साथ ही लोगों से अफवाह न फैलाने और उस पर यकीन न करने की भी बात केली कुंज आश्रम की ओर से कही गई है.
बता दें कि आश्रम प्रशासन का कहना है कि प्रेमानंद महाराज जी का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. वह पहले की तरह ही लोगों से एकांतिक वार्तालाप हर रोज कर रहे हैं. आश्रम प्रशासन ने सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों पर यकीन न करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
कैसे खराब हुई किडनी
संत प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब होने के कारण सप्ताह में डायलिसिस कराई जाती है. 2006 में पेट की बीमारी होने के कारण उनकी किडनी खराब हो गई थी. वृंदावन के श्री कृष्णा सोसाइटी अपार्टमेंट में दो फ्लैट भी हैं. इन्हीं फ्लैट में प्रेमानंद महाराज का इलाज किया जाता है. बीते शुक्रवार से स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने से उन्होंने पदयात्रा रोक दी.
Comments