सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस की कोशिश लगातार जारी

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस की कोशिश लगातार जारी

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी कौशिल्या साहू, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से, यातायात सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस की कोशिश जारी है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटरसेप्टर की मदद इस काम में ली जा रही है। इसके काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। अब त्यौहारी सीजन की शुरूआत हो रही है और ऐसे में जिले की विभिन्न सडकों पर आवागमन में बढ़ोतरी के मद्देनजर पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है। इसी बात को ध्यान में रखा गया है और व्यस्त क्षेत्र में वाहनों की जांच के काम को तेज किया गया है। ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन की सुविधा ट्रैफिक पुलिस को प्राप्त हुई है जो विभिन्न प्रकार की विशेषताओं से युक्त है। इसमें जीपीएस की कनेक्टिंग है जो वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करने में अपनी भूमिका निभाता है। इसके साथ इंटरसेप्टर में ब्रिथ एनालाइजर को भी दिया गया है इसके माध्यम से यह ज्ञात किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शराब पीकर गाड़ी तो नहीं चला रहे हैं। कि चालक सामान्य स्थिति में है या नहीं। स्पीड लिमिट क्रॉस करने और नियम तोडने का पता भी इंटरसेप्टर की तकनीकी व्यवस्था लगाने में सक्षम है।

बेमेतरा पुलिस की अपील

बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे,  पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये, शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments