70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स का आयोजन कल यानी 11 अक्टूबर को हुआ, जहां रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक हसीनाओं ने अपना जलवा बिखेरा. इस लिस्ट में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी शामिल थीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती से इवेंट में चार चांद लगा दिए.आइए जानते हैं, इवेंट में एक्ट्रेस का लुक कैसा रहा?
हुमा कुरैशी का ग्रेसफुल लुक
70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के जश्न में हुमा कुरैशी व्हाइट शिफॉन साड़ी और स्लीव लेस ब्लाउज में काफी प्यारी लग रही थीं. इसके अलावा उन्होंने बालों में गजरा भी लगाया था, जिससे उनका लुक और भी खूबसूरत लग रहा था. उन्होंने हाथ में वाइट बैंगल्स और कानों में वाइट इयररिंग्स पहने हुए थे. एक्ट्रेस ने बहुत ही मिनिमल मेकअप किया था. रेड कारपेट से हुमा का वीडियो भी सामने आया जिसमें वो इवेंट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट को लेकर बात कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वो इस अवॉर्ड शो में सभी की परफॉरमेंस देखने, थोड़ा डांस करने और अपने दोस्तों को चीयर अप करने के लिए बेहद एक्साइटमेंट हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
हुमा ने किस गाने पर किया डांस?
इवेंट में संजू राठौड़ ने अपना पॉपुलर सॉन्ग 'शेकी' गया, जिस पर हुमा कुरैशी डांस करती नजर आईं. अपने लुक के साथ- साथ उन्होंने शानदार डांस मूव्स से भी लोगों का दिल जीत लिया. उनकी परफॉरमेंस में एक्ट्रेस एलनाज नोरौजी और होस्ट मनीष पॉल भी आकर शामिल हो गए, जिससे माहौल और भी मजेदार बन गया. ये परफॉरमेंस स्टेज पर नहीं, बल्कि ऑफ स्टेज हुई, लेकिन इसके बावजूद सभी ने इसे खूब एन्जॉय किया.
Comments