ऑपरेशन अंकुश:  ठगी के मामले में फरार आरोपी अरविंद राठौर आया पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तार कर भेजा जेल

ऑपरेशन अंकुश: ठगी के मामले में फरार आरोपी अरविंद राठौर आया पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तार कर भेजा जेल

जशपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.09.25 को ग्राम चिड़ौरा, थाना कांसाबेल क्षेत्रांतर्गत निवासी 33 वर्षीय प्रार्थिया अमृता बाई ने दिनांक 07.09.25 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2021 में , आर .पी. ग्रुप नाम की कंपनी,जिसके मुख्य संचालक आरोपी तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार दिव्य एवं राजेंद्र कुमार दिव्य हैं,के द्वारा आरोपी प्रकाश चंद्र धृतलहरे व उपेन्द्र कुमार सारथी के साथ मिलकर, प्रार्थिया को यह बोलकर झांसे में लिया गया, कि कोरबा जिले के मंडवारानी में एक जादुई कलश मिला है , जिसे कि भारत सरकार के द्वारा जादुई कलश को विदेश में बेचा जायेगा, व उसके मुनाफे की राशि को, आर. पी. ग्रुप कंपनी में पैसा जमा करने वाले सदस्यों को अनुदान के रूप में दिया जाएगा, हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेंगे, जिससे आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया भी सिक्यूरिटी मनी व प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25000 रु जमा कर, उक्त आर.पी. ग्रुप कंपनी से जुड़ गई, आरोपियों के खिलाफ वर्ष 2021 से 2024 तक हजारों लोगों से ठगी करते हुए, करोड़ों रुपए लेकर, रकम वापस न कर उनके साथ धोखाधड़ी किया गया है।

 प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध भा. द. वि. की धारा 420,34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। मामले की प्रारंभिक विवेचना के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा जब सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के पीड़ित ग्रामीणों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि आरोपियों के द्वारा लगभग 1 करोड़ 94 लाख रु की ठगी की गई थी, जांच के साथ साथ आरोपियों के द्वारा ठगी की रकम की बढ़ने की भी संभावना थी।चूंकि मामला हजारों ग्रामीणों से करोड़ों की ठगी से संबंधित था, अतः मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, मामले की जांच व आरोपियों की पता साजी हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा,एस डी ओ पी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर, बिलासपुर, कोरबा एवं सीतापुर भेजी गई थी, जिनके द्वारा कार्यवाही करते हुए, आर. पी. ग्रुप कंपनी के मुख्य संचालक राजेंद्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य सहित उनके सहयोगी प्रकाश चंद्र धृतलहरे व उपेन्द्र कुमार सारथी को हिरासत में लेकर , उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

 आरोपियों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला था कि उनके दो अन्य साथियों , जिसमें से एक वर्तमान में गिरफ्तार आरोपी अरविंद राठौर व एक अन्य व्यक्ति, जिसे भी पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, के द्वारा एक कलश , जो कि काफी महंगे धातु का बना है, उसमें जादुई लक्षण हैं, जो कि चावल को भी खींच लेता है, उक्त कलश की विदेशों में कीमत अरबों रुपए में है, कलश की बिक्री से जो भी रकम मिलेगा, उसको अन्य लोगों को अनुदान के रूप में देने के लिए उसके द्वारा एक आर. पी. ग्रुप नाम की कंपनी बनाई गई है, बताया गया था, तथा उक्त आरोपियों को आर. पी ग्रुप का मुख्य (हेड) बनाया गया था और उनके द्वारा अन्य बीस लोगों को ग्रुप में जोड़ते हुए, कंपनी का हेड बनाने हेतु कहा गया था व कलश को बिक्री करने के लिए विदेश के लोगों को बुलाना पड़ेगा, कहकर, उनके आने जाने, रुकने एवं रकम प्राप्ति में जो भी खर्च होगा, उसके लिए कंपनी में जुड़े सदस्यों से रकम इकट्ठा करने हेतु कहा गया,। जिस पर उक्त आरोपियों के द्वारा ग्रुप में जुड़ने पर 1 से 5 करोड़ रुपए तक मिलेगा कहकर , ग्रामीणों को प्रलोभित करते हुए उनसे रकम वसुली गई थी।
 पुलिस मामले में आरोपी अरविंद राठौर व एक अन्य चिन्हित आरोपी की लगातार पतासाजी कर रही थी, जो कि घटना दिनांक से ही फरार थे।

 इसी दौरान पुलिस को मुखबीर व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि फरार आरोपी अरविंद राठौर, जिला सूरजपुर के जयनगर क्षेत्र में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल थाना पत्थलगांव से पुलिस टीम जयनगर जाकर , फरार आरोपी अरविंद राठौर को हिरासत में लेकर वापस लाई।पुलिस की पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर ,आरोपी अरविंद राठौर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।पुलिस के द्वारा आरोपी अरविंद राठौर के कब्जे से पेन कार्ड, आधार कार्ड जैस अन्य दस्तावेजों सहित उसके मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है।

ये भी पढ़े : घर पर सुंदर और दमकती त्वचा पाना अब आसान!ऐसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल

 मामले की कार्यवाही व आरोपीयों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चन्द्र विजय साय,आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, मुकेश पांडे, इम्तियाज खान, व आकाश कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने थाना पत्थलगांव में दर्ज करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में फरार एक आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जशपुर पुलिस का ऑपरेशन अंकुश जारी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments