छुरिया : समीपस्थ ग्राम बम्हनी चारभांठा में अपने पिता की पैतृक जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करके बाकी हकदारों को जमीन से वंचित करने का मामला सामने आया है। जिसमें 19 एकड़ खेत को बिना किसी जानकारी के गुपचुप तरीके से अपने नाम कराकर जमीन के मालिक बन बैठे हैं।
ग्राम बम्हनी चारभांठा निवासी धनेष टांडेकर ने बताया कि पटवारी हल्का नंव 00009 रा. नि. मं. तहसील छुरिया, राजनांदगांव ने बताया कि उनके पिता कि उनके पिता सुखऊराम के नाम से 19 एकड़ कृषि भूमि उनके नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज था जिसमें से उनके पिता अपने जीवनकाल में जीते जी 14/09/1997 में कृषि भूमि को 17 गवाहों की उपस्थिति में अपने तीनों पुत्रों को हरीशचंद्र को 5 एकड़, महेश टाण्डेकर को 4.58 एकड़ एवं धनेश कुमार को 5.10 एकड़ जमीन का लिखित बटवारा किया था। और बाकी बची जमीन को अपने और अपनी पत्नी के उपयोग के लिये रखा था। अब इसमें से हरीश टाण्डेकर पुलिस निरीक्षक मस्तूरी बिलासपुर, महेश टाण्डेकर व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल भड़सेना, कौशलेन्द्र टाण्डेकर टेक्नीशियन विधि विज्ञान प्रयोगशाला, तरूण टाण्डेकर, अरूण टाण्डेकर एवं तत्कालिन प. ह. नं. 00009 पटवारी आदि ने अपने सरकारी पद का गलत उपयोग करके पैतृक संपत्ति में अपने भाई बहन का जीते जी एवं छल कपट से स्वयं अपने एवं अपने बच्चों के नाम पर कृषि भूमि को आवेदक गणों की बिना सहमति एवं जानकारी के कृषि जमीन को अपने व अपने बच्चों के नाम पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज कराकर कब्जा कर लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
जैसा कि धनेश टाण्डेकर ने बताया कि यह 19 एकड़ कृषि भूमि जिसकी वर्तमान में कीमत लगभग 5 करोड़ होगी उस जमीन को तत्कालीन पटवारी बीरू पटवारी एवं तत्कालीन तहसीलदार की मिलीभगत से यह सब काम हुआ है और इस जमीन पर कब्जा कर लिया गया है इस जमीन को कब्जा कराने के लिये पटवारी और तहसीलदार की मिलीभगत एवं सांठ गांठ से बिना राजस्व प्रकरण दर्ज किये, बिना सुनवाई किये, बिना इश्तहार प्रकाशन कराये, तथ्यों को छुपाकर अपने नाबालिक बच्चों के नाम पर फर्जी पट्टा बनवाये और बच्चों के बालिक होते ही अपने और अपने बच्चों के नाम पर पट्टा बनवाकर काबिज हैं। धनेश टाण्डेकर एवं उनकी 3 बहनों स्व. देवकी, श्रीमती यशोदा और श्रीमती यमुना बाई को पैतृक संपत्ति से वंचित रखे हैं और अभी धनेश टाण्डेकर पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक के पद से शारीरिक अस्वस्थ्ता के कारण स्वेच्छिक सेवानिवृत्त होकर पेंशन से गुजारा करते हुये अपने गांव बम्हनी चारभांठा में हैं।
धनेश टाण्डेकर ने बताया कि उन्होंने अनावेदकगणों के खिलाफ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग में सूचना दी है जिसकी अभी तक कोई सूचना या जानकारी नहीं मिली है। तात्कालिन पटवारी हल्का नं. 00009 एवं तात्कालिन तहसीलदार जिन्होंने अवैध नामांतरण किया है उन पर कार्यवाही करने की अपील की है क्योंकि उन्होंने बिना प्रकरण दर्ज किये बिना स्टाम्प रजिस्ट्री के नामांतरण किया है उन पर कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके लिये अभी तक कार्यवाही संबंधी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुयी है, आगे देखना है कि क्या और कितनी जल्दी कोई ठोस कार्यवाही होती है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments