बिलासपुर पुलिस का सटीक ऑपरेशन:डॉन बनने का ख्वाब, जेल की दीवारों में कैद

 बिलासपुर पुलिस का सटीक ऑपरेशन:डॉन बनने का ख्वाब, जेल की दीवारों में कैद

बिलासपुर : सोशल मीडिया पर रील बनाकर डॉन बनने का ख्वाब देखने वाले अपराधियों को बिलासपुर पुलिस ने करारा जवाब दिया है। हथियार लहराकर लोगों को धमकाने और डराने वाले कुख्यात बदमाश लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनके कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक और एक बुलेट बाइक जब्त की गई है। ये आरोपी सोशल मीडिया पर बार-बार हथियारों के साथ वीडियो डालते थे, ताकि इलाके में डर और आतंक का माहौल बना रहे। उनका मकसद साफ था — अपराधी छवि गढ़ना और समाज में दहशत फैलाना।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

 बिलासपुर पुलिस का सटीक ऑपरेशन

पुलिस की विशेष टीम ने महीनों तक इनकी गतिविधियों पर नज़र रखी। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में छिपते रहे, लेकिन पुलिस ने तकनीकी इनपुट के आधार पर इनकी लोकेशन ट्रैक की और रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर चारों को धर दबोचा।

आरोपी लुट्टू पांडेय उर्फ रितेश, लक्की यादव, शंभू यादव और शिवम मिश्रा आपराधिक प्रवृत्ति के कुख्यात बदमाश हैं। इन पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं — इसके अलावा आरोपियों पर BNS की धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111, 25, 27 आर्म्स एक्ट और 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया है।

इन पर घर में घुसकर हमला करने, नशे के धंधे में लिप्त रहने और संगठित अपराधी गिरोह चलाने के गंभीर आरोप हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments