बिहार : बिहार में NDA के बीच सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. बीजेपी और जेडीयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. RLM और HAM के हिस्से में 6-6 सीटें आई हैं. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह यह घोषणा की गई. सीटों शेयरिंग की घोषणा के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि एनडीए परिवार ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का बंटवारा पूरा किया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सीट बंटवारे को लेकर काफी खींचतान चल रही थी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
ऐसा कहा जा रहा था कि एक-दो दिन में सीट बंटवारे का ऐलान हो जाएगा. 11 अक्टूबर को दिल्ली बैठक में इसको लेकर फाइनल टच दिया गया. इसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा कर दी. HAM के नेता जीतन राम मांझी ने 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन उनकी छह सीटों पर सहमति बन गई. वहीं, चिराग पासवान 35 सीटों की डिमांड कर रहे थे लेकिन 29 सीटों पर वो राजी हो गए.
बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव
बिहार की कुल 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होगी. इस दिन 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे फेज का चुनाव 11 नवंबर को होगा. इस दिन 122 सीटों पर वोटिंग. नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी. इस बार के चुनाव में 7 करोड़ 42 लाख वोटर हैं. इनमें 3 करोड़ 92 लाख पुरुष जबकि 3 करोड़ 49 लाख महिला वोटर्स हैं.
Comments