भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली : भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20I मैच में 48 रन से हराया। इस जीत में जितना बल्लेबाजों का योगदान रहा उससे कहीं ज्यादा गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी। हालांकि, जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजों को श्रेय दिया।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अक्षर और शिवम को दो-दो सफलता मिली।

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

बल्लेबाजों को दिया जीत का श्रेय

मैच के बाद सूर्या ने कहा, सभी बल्लेबाजों को, खासकर अभिषेक और शुभमन को श्रेय जाता है। पावरप्ले में जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की, वह स्मार्ट थी। उन्हें शुरू में ही एहसास हो गया कि यह 200 प्लस के लिए कोई सामान्य विकेट नहीं है। सभी ने योगदान दिया और यह पूरी टीम का बल्ले से प्रयास था। बाहर से भी संदेश स्पष्ट थे। मैं और गौती भाई एक ही राय रखते थे।

गेंदबाजों के लिए यह कहा

सूर्यकुमार यादव ने कहा, गेंदबाजों ने जल्दी ही खुद को ढाल लिया। खासकर थोड़ी ओस के साथ। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह शानदार थी। ऐसे गेंदबाज होना बहुत अच्छा है जो आपको दो या तीन ओवर दे सकें और कभी-कभी तो चार भी। यह स्थिति पर निर्भर करता है, कभी वॉशिंगटन चार ओवर फेंकता है तो कभी शिवम या अर्शदीप कम। यह लचीलापन हमारे अनुकूल है। हर कोई आगे आकर टीम की जरूरत के अनुसार काम करने के लिए तैयार है।

गेंदबाजों ने बांधा समां

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई थी। शॉर्ट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी भी शुरू की, लेकिन बल्लेबाजी से उपयोगी पारी खेलने वाले अक्षर पटेल ने शॉर्ट को एलबीडब्ल्यू किया और रिव्यू पर शॉर्ट को आउट किया। हालांकि, इसके बाद इंग्लिस और मार्श के बीच साझेदारी पनपती नजर आई।

अक्षर-वरुण की जुगलबंदी

एक बार फिर अक्षर ने इंग्लिस का शिकार करके साझेदारी तोड़ी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। ऑस्ट्रेलिया मैच से बाहर हो गया। अंत में वरुण चक्रवर्ती ने मैक्सवेल को अपने स्पेल की अंतिम गेंद पर आउट किया और फिर वॉशिंगटन ने लगातार दो गेंदों पर पहले स्टॉयनिस और फिर बार्टलेट का शिकार किया।

ये भी पढ़े : ओड़िशा से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने का मंसूबा नाकाम,पकड़े गए 02 पिकअप 

शिवम दुबे ने लूटी महफिल

शिवम दुबे ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और उन्होंने मार्श और डेविड को पवेलियन की राह दिखाई। भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है और अंतिम मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल कर सीरीज जीतने की होगी। हालांकि, यहां से इतना तो तय हो गया है कि भारत अब यह सीरीज हारेगा नहीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments