किरन्दुल : भारत सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभागों को पहचान एवं पोषित करने हेतु तथा शिक्षा में कला के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर बीआईओपी स्कूल किरन्दुल के 15 विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर पर रायपुर में आयोजित प्रतियोगिता हेतु किया गया था| राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन 28 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025 तक शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया गया।जिसमें बीआईओपी सीनियर सेकंडरी विद्यालय के छात्र रविंद्र कुमार, कक्षा ग्यारहवीं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर दृश्य कला (एकल द्वि आयामी) में हुआ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा
यह बड़े गौरव की बात है कि किरंदुल लौह नगरी में स्थित बीआईओपी सीनियर सेकंडरी स्कूल के ड्रॉइंग शिक्षक कांता राम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में रविंद्र कुमार कक्षा ग्यारहवीं का चयन जिला स्तर के बाद राज्य स्तर फिर राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। बच्चों एवं शिक्षकों को सही दिशा निर्देश तथा मनोबल बढ़ाने का कार्य विद्यालय के प्राचार्य सुनील दुबे द्वारा समय समय पर किया गया। उन्होंने चयनित छात्र एवं संबंधित शिक्षक को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि उपलब्धि हमारे विद्यालय तथा सम्पूर्ण किरंदुल के लिए बहुत ही गौरव की बात हैं।



Comments