गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन पट्टा खदानों के ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के लिए निविदा खोलने की नई तिथि घोषित

गौण खनिज साधारण रेत उत्खनन पट्टा खदानों के ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) के लिए निविदा खोलने की नई तिथि घोषित

रायगढ़ :  जिला खनिज कार्यालय, रायगढ़ द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले में छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के अंतर्गत प्रथम चरण में 05 रेत उत्खनन पट्टा खदानों के आवंटन के लिए इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए निविदा आमंत्रण सूचना 10 अक्टूबर 2025 को जारी की गई थी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी और वित्तीय बोली प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर 2025 शाम 5:30 बजे तक निर्धारित थी तथा निविदा खोलने की तिथि 07 नवम्बर 2025 रखी गई थी,लेकिन एमएसटीसी पोर्टल में उत्पन्न तकनीकी समस्या के कारण उस दिन केवल 02 रेत खदान बरभौना एवं बायसी की निविदाएं खोली जा सकीं एवं अधिमानी बोलीदारों का चयन किया जा सका।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है

शेष 03 रेत खदानें कंचनपुर, लेबड़ा और पुसल्दा की निविदाएं तकनीकी समस्या के कारण नहीं खोली जा सकीं। अब उक्त 3 रेत खदानों की निविदा खोलने एवं अधिमानी बोलीदार चयन की कार्यवाही 11 नवम्बर 2025, दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे से सृजन सभाकक्ष, कलेक्टर कार्यालय परिसर, रायगढ़ में संपादित की जाएगी।

जिला खनिज अधिकरी ने इच्छुक सभी निविदाकारों एवं संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निविदा खोलने की प्रक्रिया में भाग ले सकते है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments