मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : संक्षिप्त गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत की जा रही प्रगति की समीक्षा के दौरान सहयोग में कमी पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।09 नवंबर 2025 को ग्राम कांतेली में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि ग्राम सचिव/वालंटियर द्वारा बी.एल.ओ. को आवश्यक सहयोग नहीं दिया जा रहा है, जिसकी पुष्टि ग्रामवासियों द्वारा भी की गई। निरीक्षण प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया कि सचिवों एवं वालंटियर्स के सहयोग के अभाव में संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है तथा निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण किया जाना संभव नहीं होगा। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है

यह भी पाया गया कि उक्त संबंध में जनपद पंचायत स्तर से संबंधित सचिवों एवं वालंटियर्स को आवश्यक सहयोग हेतु कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं किए गए थे। यह स्थिति निर्वाचन कार्य जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करती है। इस पर जिला प्रशासन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बेमेतरा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि वे दिनांक 10 नवंबर 2025 तक अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।निर्धारित तिथि तक जवाब प्रस्तुत नहीं करने या जवाब असंतोषजनक पाए जाने की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments