पहली नजर में देखने पर iQOO 15 आपको आम फोन जैसा ही नजर आएगा। लेकिन असली खजाना इसके अंदर छुपा हुआ है। वह खजाना है इसके डिस्प्ले का। आईकू पहले ही यह कन्फर्म कर चुकी है कि आईकू 15 में Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। जो नहीं जानते, उनके लिए- Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले की फुल फॉर्म है- लो पावर, इको फ्रेंडली, ऑगमेंटेड ब्राइटनैस, डिजाइंड टु बी स्लिम एंड लाइट। इस डिस्प्ले को बनाने का मकसद अधिक ब्राइटनैस के साथ बैटरी की बचत करना है।आईकू 15 में अबतक का सबसे पावरफुल फीचर स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 दिया जाने वाला है। इस फोन के साथ आईकू ओरिजनओएस6 लाने जा रही है जो एंड्रॉयड 16 पर काम करेगा।
You can share this post!
Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे
Comments