रूह कंपा देने वाली वारदात,कपड़े से मुंह बांधकर बच्चों को कुएं में फेंका..निर्दयता की इंतहा

रूह कंपा देने वाली वारदात,कपड़े से मुंह बांधकर बच्चों को कुएं में फेंका..निर्दयता की इंतहा

 खैरागढ़ :  छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में रविवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। गांव के एक कुएं से दो मासूम भाई-बहन के शव बरामद हुए, जिससे पूरे इलाके में मातम पसर गया। तीन वर्षीय करण वर्मा और डेढ़ वर्षीय उसकी बहन को जब मृत अवस्था में कुएं से बाहर निकाला गया, तो पूरे गांव में चीख-पुकार सुनाई देने लगी और हर कोई इस दर्दनाक दृश्य को देखकर सन्न रह गया। यह खौफनाक घटना छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम झुरानदी की है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि दोनों बच्चों की निर्मम हत्या की गई है। उनके मुंह कपड़े से बंधे मिले, जिससे पुलिस का शक गहराता जा रहा है कि यह पूरी तरह से पूर्व नियोजित और सोची-समझी वारदात है। बच्चों के पिता गजानंद वर्मा और मां मनीषा का रो-रोकर बुरा हाल है। घर का हर सदस्य सदमे में है और गांव का माहौल शोक और खामोशी में डूब गया है।

 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा 

घटना की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटों के प्रयास के बाद दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। पोस्टमॉर्टम के लिए शवों को छुईखदान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। अस्पताल में भी भारी भीड़ जमा हो गई, जहां हर कोई इस अमानवीय घटना पर आक्रोश व्यक्त कर रहा है। थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि घटना बेहद संवेदनशील है और पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है। हत्या के पीछे किसी पारिवारिक विवाद, रंजिश या किसी अन्य वजह की भी पड़ताल की जा रही है। आसपास के गांवों में घेराबंदी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों से पूछताछ तेज कर दी गई है।

अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे हर हाल में कानून के कठघरे तक पहुंचाया जाएगा। ग्राम झुरानदी में इस हृदयविदारक घटना के बाद भय और गुस्से का माहौल है। मासूमों की हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। पुलिस पर दबाव बढ़ गया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर इस निर्मम वारदात की सच्चाई सामने लाई जाए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments