जांजगीर : जांजगीर जिले में प्रशासन और माइनिंग की टीम ने संयुक्त रूप से रेत माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। प्रशासन और खनिज की टीम ने अवैध उत्खनन करने वाले पीथमपुर रेत घाट पर छापा संयुक्त रूप से छापा मारा। टीम की दबिश से उत्खनन के लगे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कई वाहन चालक मौके पर वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए।
पीथमपुर रेत घाट में छापा मारने की कार्यवाही हुई है। हसदेव नदी का जलस्तर कम होते ही यह खनिज माफियाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। रेत माफिया बिना रॉयल्टी पर्ची पटाए नदी में रेत उत्खनन में जुट गए है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर अवैध उत्खनन रोकने जांजगीर जिला प्रशासन और खनिज विभाग ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर कमर कस रखी है। पीथमपुर घाट में अवैध उत्खनन कर रहे माफिया बिना किसी डर के शनिवार को उत्खनन में बेखौफ लगे हुए थे। दर्जन भर से अधिक ट्रैक्टर उत्खनन के बाद रेत परिवहन के लिए नदी में उतरे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खनिज विभाग को दे दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है
खनिज विभाग ने सूचना मिलते ही टीम बनाई और मौके पर दबिश दी। खनिज और राजस्व अमले की टीम को देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई। कई ट्रैक्टर चालक मौके पर नदी में भी ट्रेक्टर छोड़ भागने लगे। वही कुछ ट्रेक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहे। वे भागते समय ट्रैक्टर का इंजन कुंडली भाग्य और ट्राली छोड़ गए। खनिज विभाग ने वहां बाकी बचे ट्राली और इंजन को जप्त किया और तहसील परिसर में लाकर खड़ा किया। पकड़े गए ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
अधिकारी अनिल साहू से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग की टीम ने शनिवार को पीथमपुर के अवैध रेत घाट में दबिश देकर दस ट्रैक्टरों को जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कई रेत घाटों में ग्राम पंचायतों के द्वारा ही अवैध उत्खनन माफियाओं के साथ मिल करवाया जाता है। इसके अलावा कई चिल्हर ट्रैक्टर चालक भी उत्खनन में लगे रहते हैं। जिनके खिलाफ खनिज विभाग लगातार कार्यवाही कर रहा है।



Comments