नई दिल्ली : टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर साली मोहब्बत ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा।
क्या है इसकी कहानी?
फिल्म में राधिका आप्टे ने स्मिता का किरदार निभाया है, जो फुरस्तगढ़ नाम के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। हालांकि, उसकी जिंदगी जैसी दिखती है वैसी नहीं है। वह झूठ, बेवफाई, विश्वासघात और हत्या के जाल में बुरी तरह उलझी हुई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - स्वाभिमान छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा है
नई दिल्ली। टिस्का चोपड़ा द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर साली मोहब्बत ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में राधिका आप्टे लीड रोल में नजर आईं। इस फिल्म का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में होगा।
क्या है इसकी कहानी?
फिल्म में राधिका आप्टे ने स्मिता का किरदार निभाया है, जो फुरस्तगढ़ नाम के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। हालांकि, उसकी जिंदगी जैसी दिखती है वैसी नहीं है। वह झूठ, बेवफाई, विश्वासघात और हत्या के जाल में बुरी तरह उलझी हुई है।
कौन-कौन से कलाकार आएंगे नजर
राधिका आप्टे अभिनीत इस फिल्म का निर्माण मनीष मल्होत्रा, ज्योति देशपांडे और दिनेश मल्होत्रा ने किया है। इसमें अनुराग कश्यप, दिव्येंदु शर्मा, चाहत अरोड़ा, कुशा कपिला, शरत सक्सेना और अन्य प्रमुख कलाकार भी हैं। छायांकन विदुषी तिवारी ने किया है।



Comments