रायगढ़ : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य पूरी सतर्कता और पारदर्शिता के साथ जारी है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के मतदाताओं तक घर-घर पहुंचकर दो प्रतियों में गणना पत्रक वितरण का कार्य कर रहे हैं। निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण की प्रगति का निरंतर निरीक्षण संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बीएलओ सुपरवाइजरों द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल.....
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ. प्रियंका वर्मा ने बताया कि रायगढ़ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1097 मतदान केंद्रों में यह कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इस प्रक्रिया के प्रभावी संचालन हेतु 4 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 21 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 1097 बूथ लेवल अधिकारी एवं 109 बीएलओ सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में, 9 नवम्बर को अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रायगढ़ श्री महेश शर्मा द्वारा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का फील्ड निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों, बीएलओ तथा अधीनस्थ कर्मचारियों से पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चैहान और सभापति श्री डिग्रीलाल साहू को भी गणना पत्रक का प्रतीकात्मक वितरण किया गया। श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि निर्वाचक नामावली का सटीक और अद्यतन होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का मूल आधार है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।



Comments