पुसौर और जोबी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

पुसौर और जोबी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़ :  जिले में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में कल पुसौर थाना और जोबी चौकी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में कुल 18 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जबकि मौके पर भारी मात्रा में लहान (महुआ मिश्रण) नष्ट किया गया है।पहली कार्रवाई थाना पुसौर पुलिस की रही, जहां थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व पर उप निरीक्षक कुन्दन लाल गौर अपनी टीम के साथ अपराध पतासाजी एवं माइनर एक्ट कार्यवाही हेतु निकले थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल.....

ग्राम नवापारा (अ) चौक के पास मुखबिर से सूचना मिली कि मैत्रीनगर एनटीपीसी लारा के आगे अरविंद होटल में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री के लिए रखी गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर होटल संचालक अरविंद सिंह चौहान पिता धनसिंह चौहान उम्र 42 वर्ष निवासी रियापाली, थाना पुसौर को पकड़ लिया। झोपड़ीनुमा होटल की तलाशी में पुलिस को पीले रंग की 15 लीटर क्षमता वाली डालडा घी डिब्बा में करीब 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2,000) मिली। आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया।

दूसरी कार्रवाई जोबी चौकी पुलिस ने की। चौकी प्रभारी एएसआई लक्ष्मी राठौर के हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक दशरथ लाल सिदार, आरक्षक राजाराम राठिया के साथ ग्राम कोठीकुंडा में पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान नशा मुक्ति समिति की उपस्थिति में मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के दौलतराम साहू पिता छबिलाल साहू उम्र 30 वर्ष अपने घर में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा और उसके घर से 08 लीटर हाथभट्टी निर्मित महुआ शराब बरामद की। साथ ही दो प्लास्टिक डिब्बों में रखे करीब 30 लीटर सड़ा हुआ महुआ लहान को मौके पर ही गवाहों की मौजूदगी में नष्ट कर दिया गया। आरोपी से कोई लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर उसके विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में दोनों ही कार्यवाहियों में पुसौर थाना प्रभारी और जोबी चौकी प्रभारी के नेतृत्व में टीमों ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments