जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा जाने वाली बस को विधायक अनुज ने दिखाई हरी झंडी

जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा जाने वाली बस को विधायक अनुज ने दिखाई हरी झंडी

 धरसींवा : आज धरसींवा में दिशा दर्शन योजना अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा भ्रमण पर ले जा रही बस को विधायक अनुज शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस योजना कि पहली यात्रा में क्षेत्र की 50 महिलाये लाभान्वित हुए।इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने सभी महिलाओं को मंगलमय दर्शन कि शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम अपने स्व सहायता समूह की बहनों को तीर्थ यात्रा पर भेज रहे है, ताकि वे अपने आध्यात्मिक सपनों को पूरा कर सकें। हमारी सरकार ने यह योजना इसलिए शुरू की है, क्योंकि हम जानते हैं कि कई बहनों के लिए आर्थिक कठिनाइयां तीर्थयात्रा में बाधा बनती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की जित देखूं तित लाल.....

यह योजना उनके लिए एक अमूल्य अवसर है और हमें इस बात का संतोष है कि हम उनकी इच्छाओं को पूरा करने में मदद कर रहे हैं। यह योजना केवल एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह आपके सपनों को पूरा करने का, और हमारे प्रदेश सरकार द्वारा आपके प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करने का एक माध्यम है।हमारी विष्णु देव साय जी कि सरकार इस दिशा दर्शन योजना के माध्यम से, आपको सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ, चाहे वह यात्रा हो, भोजन हो, या अन्य सभी सुविधाएँ उपलब्ध करायेगी और आपके सफल तीर्थ यात्रा कराने का प्रयास कर रही हैं। मैं महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी से आप सभी की तीर्थ यात्रा को सुखद, मंगलमय और सुरक्षित बनाने की कामना करता हूँ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments