परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला साहू संघ गरियाबंद के निर्देशन और चुनाव अधिकारियों की देखरेख में तहसील साहू संघ राजिम का चुनाव 8 नवंबर 2025 को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाज के 316 पंजीकृत मतदाताओं में से 280 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक भागीदारी निभाई। अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में जगदीश साहू ने 154 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी भारती साहू को 124 मत प्राप्त हुए। जगदीश साहू 30 मतों से विजयी घोषित हुए। उपाध्यक्ष पद पर में बीरेंद्र साहू ने 139 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनके प्रतिद्वंदी मनहरण साहू को 138 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती धानबाई साहू व संगठन सचिव उमेद राम साहू निर्विरोध चुने गए । वहीं महिला संयुक्त सचिव पद पर श्रीमती टेमेश्वरी साहू को 156 मत प्राप्त हुए उनके प्रतिद्वंद्वी को चमेली साहू को 120 मत हुए 36 मतों से निर्वाचित घोषित हुईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण साहू, निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमंत साहू,घनश्याम साहू,रोशन साहू,हेमराज साहू, जागेश्वर साहू उपस्थित रहे।
निर्वाचन उपरांत नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया तथा समाज के लोगों ने फूल-मालाओं और गुलाल से अभिनंदन कर बधाई दी।
इस अवसर पर नेमीचंद साहू वकील ,सोमप्रकाश साहू पूर्व सचिव तहसील साहू संघ, प्रवीण साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट प्रदेश साहू संघ, युगल किशोर साहू अध्यक्ष कौन्दकेरा,नारायण साहू किरवई, कमलेश साहू पूर्व अध्यक्ष कोपरा,प्रकाश साहू अध्यक्ष राजिम परिक्षेत्र,रामकुमार साहू अध्यक्ष नगर राजिम,चंदन साहू ,, ओंकार साहू,होमनलाल साहू, थानेश्वर साहू,तामेश्वर साहू,चंदन साहू, कमलेश साहू, होरीलाल साहू, नेमीचंद साहू, मिश्री साहू,डॉक्टर टोमन साहू अध्यक्ष कोपरा,तुला राम साहू,बंशी साहू,रोहिणी साहू,दुष्यंत साहू सचिव कौन्दकेरा ,शेखर साहू,भोला साहू ,अरुण साहू ,विवेक ,कैलाश,प्रताप साहू , पुरन साहू,बीरेंद्र साहू ,बीरेंद्र साहू पांडुका, नंदकुमार साहू , नंदू साहू,शिवलाल ,चेतन ,रजऊ साहू ,राजेंद्र साहू , धर्मिन साहू ,दुर्गा साहू,किशुन साहू,श्रवण कुमार साहू,हीरा साहू ,बुधु साहू,सुखदेव साहू,शीतल साहू , लकेश्वर साहू,भारत साहू,भुनेश्वर साहू, हेमंत साहू, गोपाल साहू,यादराम साहू ,अन्नू ,गौकरण साहू ,हेमलाल, भीमसेन साहू,भीशलाल ,तेजराम,नरेंद्र ,गजानंद,बड़ी सामाजिक व्यक्ति मौजूद रहे ।



Comments