सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम जेजगा राजवाड़े ढाबा के सामने खड़ी ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 10 बी आर 2292 के टंकी का ताला तोड अज्ञात चोर डीजल चोरी कर ले गये। जिसकी किमत 26हजार बताई जा रही है।दरअसल मामला 9 नवम्बर दिन रविवार के रात की है । चालक राजू यादव वल्द रामजी यादव उम्र 41 वर्ष साकिन चोबडा बड़गांव थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद (बिहार) ने 10 नवंबर को थाना लखनपुर उपस्थित आकर वाहन से डीजल चोरी होने का एफआईआर दर्ज कराया है। दरअसल रायपुर से ट्रक में सामान लोड कर पटना बिहार जाने के लिए निकले थे ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में ग्राम जेजगा थाना लखनपुर सरगुजा के पास राजवाड़े ढाबा में खाना खाकर ट्रक में सो गये थे। 9 नवम्बर की रात 11 बजे से लेकर 10 नवंबर के सबरे के दरमियान कोई अज्ञात चोर टकी का ढक्कन तोड 280 लीटर चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस धारा सदर 305 (सी) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। काबिले गौर है कि थाना लखनपुर क्षेत्र में इससे पहले भी कई मर्तबा वाहनों से डीजल चोरी किये जाने की वारदातें हो चुकी है। जाहिर सी बात है कि अज्ञात चोरों का हौसला बुलंद हैं।



Comments