बस्तर : विकासखंड बकावंड के ग्राम दामागुड़ा में शिक्षक की लापरवाही ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया है. नवीन प्राथमिक शाला में कार्यरत शिक्षक पर आरोप है कि उसने विद्यालय की खेल सामग्री, फुटबॉल बेच दी और बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार करता है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में स्कूल आता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. साथ ही मिड-डे मील व्यवस्था भी अस्त-व्यस्त है. शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक का वेतन रोक दिया और निलंबन प्रस्ताव अग्रेषित किया है. प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत महसूस की है, पर मांग की है कि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए जल्द नए शिक्षक की नियुक्ति की जाए.



Comments