धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी

धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर भड़कीं पत्नी हेमा मालिनी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते 11 दिनों से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। बीते दिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद उनका पूरा परिवार उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचा था। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान भी उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। अब मंगलवार सुबह अफवाह फैल गई कि धर्मेंद की मौत हो गई है। इसका परिवार ने खंडन किया और बेटी ईशा अंंबानी ने अफवाहों को पूरी तरह खारिज किया। अब इस पर हेमा मालिनी का भी रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया है।

क्या है हेमा मालिनी का पोस्ट?

हेमा मालिनी ने मौत की अफवाह का खंडन करते हुए लिखा, 'जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का पूरा सम्मान करें।'

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

ईशा देओल का पोस्ट

इससे कुछ मिनट पहले ही बेटी ईशा अंबानी ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को निजता प्रदान करें। पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'

बीते दिन भी उड़ी थी अफवाह

बता दें, बीते दिन खबर सामने आई थी कि धर्मेंद्र को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया है। बाद में परिवार ने बताया कि वो वेंटीलेटर पर नहीं हैं, उन्हें ICU में रखा गया था। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं और रिकवर कर रहे हैं। बीते दिन भी एक्टर की मौत की खबर सामने आई थी, इस पर भी फैमिली ने रिएक्ट करते हुए सिरे से खारिज किया था।

कौन-कौन पहुंचा अस्पताल

बता दें, धर्मेंद्र बीते 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। उनसे मिलने के लिए परिवार लगातार पहुंच रहा है। बीते दिन पूरा देओल परिवार नजर आया। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के बाहर सनी देओल, बॉबी देओल, तान्या देओल, करण देओल को स्पॉट किया गया। इसके अलावा सलमान खान और शाहरुख खान भी धर्मेंद्र को देखने के लिए पहुंचे थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments