रायपुर : नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने अमित बघेल का समर्थन किया है। समिति अध्यक्ष रूपनलाल चंद्राकर, सचिव कामता प्रसाद रात्रे, प्रवक्ता गिरधर पटेल ने समर्थन पत्र में कहा कि अमित बघेल को गिरफ्तार करना तो दूर एक खरोंच भी आई तो समिति उग्र आंदोलन करेगी।
समर्थन पत्र में नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति ने लिखा है...महान सपुत छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टया श्रध्देय खूबचंद बघेल जी के सुयोग्य नाती अमित बघेल जी अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी } छत्तीसगढ़ियों को शासन-प्रशासन, उद्योग-व्यापार में भागीदारी. हक-अधिकार दिलाने, सदैव संघर्षरत हैं, इसी तारतम्य में उनका कहना है कि " छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा को खंडित किया जाता हैं, अपमानित किया जाता है, छत्तीसगढ़ियों को हर जगह अप- मानित, दीन-हीन समझा जाता है। सिंधी समाज के पुज्य महापुरषों, अग्रवाल समाज के पुजनीय अग्रसेन महराज के प्रतिमाओं को खंडित क्यों नहीं किया जाता ? बार-बार छत्तीसगढ़ियों के मान-सम्मन, संत-महापुरषों, देवी-देवताओं का बाहरियों द्वारा अपमान किया जाना जारी हैं....यहां तक कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का शोषण व अपमान करना जारी है, नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति, इसकी हम घोर निन्दा करते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
ऐसे छत्तीसगढ़ स्वाभिमानी कथन के कारण अन्य गैर छत्तीसगढ़ियों के दबाव में हमारे मूल छत्तीसगढ़िया, अन्याय के खिलाफ लड़ने वाला क्रांतिवीर अमित बघेल जी पर एफ. आई. आर. दर्ज की गई है... और जगह-जगह एफ.आई.आर. दर्ज करने का षड़यत्र जारी हैं।
नई राजधानी प्रभाविज किसान कल्याण समिति नया रायपुर, सर्वप्रथम अअमित बघेल जी हुए कुत्सित एफ. आई. आर. को रद्द करवाने छ.ग. शासन-प्रशासन से अपील करती हैं। द्वितीय:- अगर अमित बघेल को जेल में डालना तो दूर एक खरोच भी आई तो नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति नया रायपुरी उग्र आंदोलन, जन-आंदोलन करेगी।



Comments