बिलासपुर : बिलासपुर में बीजेपी के कार्यक्रम में आपस में भिड़े विधायक सुशांत शुक्ला और भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय, दोनों नेताओं के बीच फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर शुरू हुआ विवाद इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी थे मौजूद।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
यूनिटी मार्च में फर्स्ट लाइन पर चलने को लेकर शुरू हुआ विवाद
मंगलवार को सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भाजपा प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय सहित भाजपा के तमाम नेता शामिल हुए थे,यूनिटी मार्च में स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं और युवाओं के साथ भाजपा नेताओं ने भी भाग लिया था जिसकी शुरुआत तिफरा स्थित काली मंदिर परिसर से शुरू हुई इसके बाद सभी नेता यूनिटी मार्च में पैदल चलने लगे भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री हर्षिता पांडे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बगल में चल रही थी वही बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला को जगह नहीं मिल पाई तो वे मंत्री तोखन साहू के पीछे सेकंड लाइन पर चलने लगे विधायक सुशांत शुक्ला फर्स्ट लाइन में तोखन साहू के बगल में आने की कोशिश करने लगे और इसी बात पर भाजपा नेत्री हर्षिता पांडेय भड़क गई और देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने दोनों को बीच बचाव कर शांत कराया हालांकि की केंद्रीय मंत्री के समझाईस के बाद भी दोनों नेता एक दूसरे से बहस करते रहे। दोनों नेताओं के विवाद को लेकर आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना रहा।



Comments