दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन: भागने की फिराक में था आदिल- मां की बीमारी का बनाया था बहाना

दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन: भागने की फिराक में था आदिल- मां की बीमारी का बनाया था बहाना

 सहारनपुर : हत्थे चढ़ने से पहले जम्मू-कश्मीर के आतंकी डा. आदिल अहमद अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार कर रहा था। वह एक एमडी मेडिसिन डाक्टर है।उपचार करते समय आतंकी को भनक लगी गई थी कि उसको जम्मू-कश्मीर की पुलिस गिरफ्तार करने के लिए सहारनपुर पहुंच रही है। तभी आतंकी ने बीमार मां का बहाना बनाया और तुरंत अस्पताल के डायरेक्टर मनोज मिश्रा से छुट्टी मांगी और बाबर को फोन कर सरसावा छोड़ने के लिए बोला।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

बाबर ने कहा कि लंच के बाद जाएगा। आतंकी के साथ बैठकर डा. बाबर निजी अस्पताल के पास एक रेस्टोरेंट में बैठकर लंच कर रहा था। इसी दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अस्पताल के डायरेक्टर मनोज मिश्रा ने बताया कि छह नवंबर को डा. अदील ने बताया कि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब है और उसे घर जाना है। डायरेक्टर ने अदील को छुट्टी दे दी। इसी दौरान डा. बाबर से आतंकी ने कार से सरसावा छोड़ने के लिए कहा। सरसावा से बस में बैठकर आतंकी को चंडगीढ़ जाना था और वहां से फ्लाइट पकड़कर कश्मीर जाना था।

यह था मामला
सहारनपुर शहर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डा.अदील अहमद को गत दिवस जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पकड़ा है। उसके आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस चिकित्सक को तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर साथ ले गई है।

पुलिस ने बताया कि डा.अदील अहमद जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है और सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित फेमस हास्पिटल में कार्यरत था। गत माह श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के समर्थन में लिखे पोस्टर लगाने का मामला सामने आया था। आतंकी संगठन के समर्थन में लगे पोस्टरों से श्रीनगर में तनाव फैल गया था। पुलिस ने 28 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments