बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : पेट्रोलिंग पुलिस बेमेतरा द्वारा 19.09.2025 को रात्रि 1:30 बजे एक भटकती हुई महिला को वीरे ढाबा के पास बेमेतरा से सखी में आपातकालीन आश्रय हेतु लाया गया।
काउंसलिंग के दौरान आवेदिका से बात-चीत करने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही होने का पता चला। आश्रय के दौरान आवेदिका का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल बेमेतरा में कराया गया जहां पर जांच उपरांत डाक्टर के द्वारा आवेदिका का मानसिक स्थिति ठीक नही होना बताया गया एवं उचित उपचार हेतु सेंदरी रेफर किया गया। तत् पश्चात् आपातकालीन स्थिति होने के कारण सिटि कोतवाली बेमेतरा से सहायता लेकर सखी वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा से केस वर्कर श्रीमती सरिता शर्मा सुरक्षा गार्ड श्रीमती योगेश्वरी राऊत एवं महिला आरक्षक श्रीमती रामबती नेताम के द्वारा दिनांक 21.09.2025 को आवेदिका को मानसिक उपचार हेतु जिला मानसिक रोगी चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर सुरक्षित छोड़ा गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
दिनांक 07.11.2025 को दूरभाष के माध्यम सूचना के आधार पर रेस्क्यू कर सखी लाया गया। काउंसलिंग के दौरान आवेदिका से बात-चीत करने पर उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही होने का पता चला। आवेदिका का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल बेमेतरा में कराया गया जहां पर जांच उपरांत डाक्टर के द्वारा आवेदिका का मानसिक स्थिति ठीक नही होना बताया गया एवं उचित उपचार हेतु सेंदरी रेफर किया गया। तत् पश्चात आवेदिका को पैरालीगल वकील श्रीमती रामेश्वरी साहू के द्वारा विधिक सहायता के माध्यम से श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बेमेतरा के समक्ष प्रस्तुत कर रेफरल आदेश प्राप्ति के पश्चात महिला को उचित ईलाज हेतु सेंदरी मनोरोगी चिकित्सालय बिलासपुर सखी वन स्टॉप सेंटर बेमेतरा से केस वर्कर - श्रीमती सीमा यदु, सुरक्षा गार्ड एकता कुर्रे द्वारा सुरक्षित छोड़ा गया।



Comments