फायरमैन की हकीकत: शरारत से मना किया तो बच्चे ने फूंक दी आधा दर्जन गाड़ियां

फायरमैन की हकीकत: शरारत से मना किया तो बच्चे ने फूंक दी आधा दर्जन गाड़ियां

 रायपुर :  टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषीनगर में शनिवार-दरमियानी रात आगजनी की घटना हुई। एक ही रात में तीन दोपहिया वाहन, एक ऑटो रिक्शा और एक मिल्क प्रोडक्ट गोदाम आग की चपेट में आ गए। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर पुलिस गश्त पर सवाल उठाए और जल्द कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि कोई नशेड़ी या असामाजिक तत्व नहीं, बल्कि एक 10 साल का बच्चा है। फुटेज में बच्चा बाइक से पेट्रोल निकालकर दूसरी गाड़ी की सीट पर उड़ेलता और आग लगाता नजर आया। पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे और उसके दोस्तों को वहां खेलने से मना किया गया था और किसी ने उन पर पानी डाल दिया था।

इसी बात से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए गाड़ी में आग लगा दी। आग फैलते हुए पास खड़ी गाड़ियों और मिल्क प्रोडक्ट गोदाम तक पहुंच गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलब कर चेतावनी दी है और बाल कल्याण समिति को जानकारी दी गई है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments