ठंड के मौसम में कई बार सब्जी की खेती करना चुनौतीभरा हो सकता है. लेकिन आपके पास अगर ऐसा तरीका हो जिसकी मदद से आप ऑफ-सीजन भी सब्जी उगा सकें, तो यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है और आमदनी को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है. आप लो-टनल तकनीक को अपनाकर सर्दियों में ऑफ-सीजन सब्जियों का उत्पादन कर सकते हैं.
लो-टनल तकनीक
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) ने लो टनल तकनीक की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है. इस पोस्ट में बताया गया है कि आप लो टनल तकनीक की मदद से ऑफ-सीजन सब्जी का उत्पादन करने के लिए सरल उपाय अपना सकते हैं. लो-टनल तकनीक में लचीली पारदर्शी प्लास्टिक शीट जो सब्जियों की कतारों पर लगाई जाती है, ताकि ठंड के मौसम में पौधों के आसपास की हवा गर्म बनी रहे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
तकनीक के फायदे
इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च ने जानकारी दी है कि लो टनल तकनीक की मदद से कई फायदे मिल सकते हैं. इस तकनीक की मदद से पौधों को ठंड, पाला, बारिश और तेज हवा से सुरक्षा मिलती है. यह तकनीक फसल को 30 से 40 दिन पहले ही तैयार कर सकती है. आप कम लागत लगाकर आसानी से इस तकनीक की मदद से सब्जी उगा सकते हैं और ऑफ-सीजन में ऊंचे दामों पर इनकी बिक्री कर लाभ उठा सकते हो.
ऐसे कर सकते हैं निर्माण
आप इस तकनीक की मदद से खीरा, तुरई, करेला, लौकी, टमाटर, मिर्च, बैंगन, पत्ता गोभी, फूल गोभी, ब्रोकली उगा सकते हैं.



Comments