दिल्ली धमाका मामले में बड़ा खुलासा, रची गई थी बड़ी साजिश

दिल्ली धमाका मामले में बड़ा खुलासा, रची गई थी बड़ी साजिश

दिल्ली :  लाल किले के पास हुए धमाका मामले की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि ये बहुत बड़ी साजिश थी। जांच एजेंसियों का मानना है कि ये धमाका पैनिक अटैक का हिस्सा लगता है क्योंकि डॉक्टर चौकड़ी पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी थी, और डॉ उमर मोहम्मद की लोकेशन लगातार ट्रेस की जा रही थी। डॉ उमर को पता था कि उसके बाकी साथी पकड़े जा चुके हैं। विस्फोटक भी पकड़ा गया है और वो भी जल्दी ही पकड़ा जाएगा। जांच एजेंसियों का दावा है कि साजिश बहुत बड़ी थी और नुकसान बहुत ज्यादा बड़ा हो सकता था। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके को लेकर एजेंसियों की शुरुआती जांच में अहम बातें सामने आई हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, यह धमाका किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता था, लेकिन समय रहते बढ़ी हुई सतर्कता की वजह से बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

सूत्रों का कहना है कि फरीदाबाद में जारी कार्रवाई के बाद डॉ उमर घबरा गया था। वह एक अधूरी बम डिवाइस (IED) को कहीं और ले जाने या रास्ते में फेंकने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान गाड़ी चलते-चलते धमाका हो गया।जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके में कोई गड्ढा नहीं बना और न ही कोई भारी चीज़ (प्रोजेक्टाइल) मिली। अधिकारियों का मानना है कि अगर देशभर में पहले से चल रही कड़ी निगरानी और सुरक्षा जांच नहीं होती, तो हमला कहीं ज्यादा बड़ा हो सकता था।

जांच में मिले दो जिंदा कारतूस

FSL टीम को ब्लास्ट स्पॉट की जांच के दौरान 2 ज़िंदा कारतूस मिले हैं और दोनों ज़िंदा कारतूस ब्लास्ट साइट से FSL टीम को मिले है। दो तरह के विस्फोटक के सैम्पल FSL को स्पॉट से मिले हैं, जिसमें से पहला सैम्पल संभावित अमोनिया नाइट्रेट जैसा है, वहीं दूसरा विस्फोटक अमोनिया नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक है जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही साफ होगा दूसरा विस्फोटक किस तरह का है।

ये भी पढ़े : बलौदाबाजार जिले में 345 कट्टा धान जब्त

इरफान अहमद गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने इरफान अहमद को गिरफ्तार किया। इरफान अहमद शोपियां का रहने वाला है। इरफान अहमद श्रीनगर की मस्जिद में इमाम हैं। उन्हें फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल मामले में हुई है गिरफ्तारी। सीआईके टीम ने श्रीनगर पुलिस की मदद से इरफान अहमद के शोपियां से  गिरफ्तार किया है। पुलिस को इरफान अहमद के पास से 5 मोबाइल फोन भी मिले है। इंडियन अहमद पर radicalisation का आरोप है। इरफान अहमद की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments