दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को पिछले दिनों ही स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, अब पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में इलाज करा रहे 89 वर्षीय अभिनेता को लेकर एक राहत की खबर है। एक तरफ जहां धर्मेंद्र को 10 नवंबर को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था, वहीं अब बताया जा रहा है कि अभिनेता की सेहत में पहले से काफी सुधार है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अभिनेता के बंगले में ही उनका इलाज जारी रहेगा।
अब घर पर ही होगा धर्मेंद्र का इलाज
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर ने पुष्टि की कि धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है क्योंकि परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है। अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद अब घर पर ही उनका इलाज किया जाएगा। अभिनेता को एंबुलेंस के जरिए उनके घर भेजा गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र को एंबुलेंस से उनके घर ले जाया जा रहा है। इस खबर से अभिनेता के फैंस बेहद खुश हैं और उनके जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा ने दी थी स्वास्थ्य की जानकारी
बता दें, 11 नवंबर को हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी कि अब धर्मेंद्र की सेहत में सुधार है। ईशा ने अपने पोस्ट में लिखा था- 'ऐसा लग रहा है कि मीडिया में कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं। मेरे पापा की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। हम सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने वालों का दिल से धन्यवाद।'
12 दिनों से बीमार हैं धर्मेंद्र
बता दें, धर्मेंद्र की तबीयत 1 नवंबर को खराब हुई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते दिन उनकी तबीयत के ज्यादा बिगड़ने की खबर आई, जिसके बाद उनका पूरा परिवार उनसे मिलने अस्पताल पहुंचा। दूसरी तरफ शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर खान तक, बॉलीवुड के कई बड़े सितारे उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। इसी बीच मंगलवार को ऐसी अफवाहें फैलीं कि धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। जिसके बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने पोस्ट के जरिए ये बात साफ की कि धर्मेंद्र जिंदा हैं और रिकवर कर रहे हैं। इन अफवाहों को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए नाराजगी भी जाहिर की थी।



Comments