श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 45 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना

श्री रामलला दर्शन योजना के तहत 45 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना

एमसीबी :  छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी “श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना” के अंतर्गत जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) से चयनित श्रद्धालुओं का दल आज पवित्र अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। शासन की इस जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को भगवान श्रीराम के जन्मस्थल के दर्शन का अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम, नगर पालिका एवं जनपद पंचायतों से प्राप्त नामों के आधार पर 57 श्रद्धालुओं की सूची अंतिम रूप से तैयार कर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड को भेजी गई थी, जिनमें से 45 श्रद्धालु यात्रा पर निकले। श्रद्धालुओं की बस आज सुबह जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से प्रस्थान कर अंबिकापुर के लिए रवाना हुई, जहाँ से वे विशेष रेल यात्रा द्वारा अयोध्या के लिए आगे बढ़ेंगे। यह यात्रा 12 से 15 नवम्बर 2025 तक प्रस्तावित है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

यात्रा के दौरान शासन एवं प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना, दर्शन व्यवस्था, आवास, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सकीय सुविधा सहित संपूर्ण प्रबंध किए गए हैं। साथ ही यात्रा दल के साथ एक एस्कॉर्ट अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो पूरी यात्रा के दौरान समन्वय और व्यवस्था की देखरेख करेंगे। अयोध्या रवाना होते समय श्रद्धालुओं में गहरा उत्साह और भावनात्मक श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा - “श्री रामलला दर्शन योजना ने हमें अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन का सौभाग्य दिया है। यह हमारे जीवन का अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव है।”

राज्य शासन की इस योजना का उद्देश्य आम नागरिकों को अयोध्या धाम के दर्शन का अवसर देकर उन्हें आध्यात्मिक अनुभूति और सांस्कृतिक जुड़ाव से सशक्त बनाना है। जिले से रवाना हुए श्रद्धालु अब प्रभु श्रीराम की नगरी में भक्ति और आस्था के इस अद्भुत अनुभव के साक्षी बनेंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments