सक्ती : मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सक्ती वासु जैन ने आज विकासखण्ड सक्ती अंतर्गत ग्राम सकरेली कला में निर्माणाधीन “महतारी सदन” भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता, सामग्री के उपयोग, कार्य की प्रगति तथा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया। जिला पंचायत सीईओ श्री जैन ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ तरीके से पूर्ण किया जाए, ताकि भवन का उपयोग लंबे समय तक सुचारू रूप से किया जा सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच ने महतारी सदन परिसर हेतु शौचालय निर्माण की मांग रखी, जिस पर जैन ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ जैन ने कहा कि “महतारी सदन” महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सामुदायिक स्थल होगा, जहाँ महिलाएं, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों की बैठकें, प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा सकेंगी। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग सक्ती, संबंधित सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Comments