अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इस शुक्रवार यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. दर्शकों में पहले से ही फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है और अब सबकी नजरें इसके पहले दिन के रिपोर्ट पर है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि रिलीज से पहले फिल्म का प्रदर्शन कैसा है. बुधवार दोपहर 1 बजे तक फिल्म ने 2676 शोज के लिए कुल 7526 टिकट्स बेच दिए हैं. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही 25.89 लाख रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 1.46 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है. ‘दे दे प्यार दे 2’ के सबसे ज्यादा टिकट्स दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश जैसे शहरों में बीके हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
कैसा रहा आर. माधवन का अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव?
अभिनेता आर. माधवन ने अजय देवगन के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए कहा, “मुझे अजय सर से प्यार हो गया है. सेट पर हर कोई बहुत अपनापन देता था. मीजान और मैं नए थे, फिर भी सभी ने हमारा खूब साथ दिया.” उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, “फिल्म में मैं अजय का पिता बना हूं, जबकि हम लगभग एक ही उम्र के हैं. लेकिन उनके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक अनुभव रहा.” बता दें कि ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को खूब पसंद आ चुका है और अब एडवांस बुकिंग से मालूम पड़ता है कि यह फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड में शानदार बिजनेस कर सकती है.



Comments