चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

चिल्फी चेकपोस्ट पर पकड़ाया 212 क्विंटल अवैध धान

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कबीरधाम जिले में अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी चेक पॉईट में वाहनों की लगातार चेंकिग की जा रही है। 11 नवंबर को थाना चिल्फी अंतर्गत पुलिस चेकपोस्ट पर वाहनों की नियमित जांच के दौरान वाहन क्रमांक युपी-90-टी-7437 को रोककर जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में बड़ी मात्रा में अवैध धान भरा पाया गया। वाहन चालक राजा भैया पिता विजय बहादुर अहिरवार, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम हीरापुर थाना ब्रजपुर जिला पन्ना (म.प्र.) से पूछताछ की गई, जिसने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया तथा प्रस्तुत दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। वाहन में लगभग 212.250 क्विंटल धान भरा हुआ था, जिसे चालक द्वारा बाघरमऊ मण्डी जिला बहराईच (उ.प्र.) से लोड कर राजनांदगांव (छ.ग.) ले जाना बताया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

उल्लेखनीय है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए अन्य राज्यों से धान के अवैध आवक की निगरानी और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन कबीरधाम द्वारा कड़ी निगरानी और नियंत्रण व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। धान की अवैध आवाजाही को रोकने के उद्देश्य से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 23 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेकपोस्टों पर राजस्व, कृषि, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है, जिससे अंतराज्यीय सीमाओं पर सतत निगरानी रखी जा सके। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, खाद्य विभाग की टीम के अधिकारी श्री अमित कुमार द्विवेदी, विरेन्द्र पोर्ते, हिमांशु केशरवानी आरक्षक पंकज यादव, सुनील मेरावी, संतोष साहू, मोह. इरफान, आशु तिवारी का विशेष योगदान रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments