बीजापुर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छीन गई 9 मरीजों की आँखों की रोशनी

बीजापुर में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छीन गई 9 मरीजों की आँखों की रोशनी

 बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां 24 अक्टूबर को किए गए आंखों के ऑपरेशन के बाद नौ मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई। सिविल सर्जन रत्ना ठाकुर ने बताया कि ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की आंखों में संक्रमण जैसी समस्या उत्पन्न हुई, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल रायपुर रेफर किया गया।

14 का ऑपरेशन, 9 लोगों को समस्या

नौ मरीजों में एक पुरुष और आठ महिलाएं शामिल हैं। वहीं डॉ. बी. आर. पुजारी, सीएमएचओ बीजापुर ने फोन पर जानकारी दी कि कुल 14 लोगों का ऑपरेशन हुआ था, जिनमें से 9 को दिक्कत हुई। बाकी 6 मरीजों में माइनर इन्फेक्शन की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

मोतियाबिंद का आपरेशन करा चुके 9 ग्रामीणों को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रिफर कर दिया गया है। ये सभी बीजापुर के उसुर ब्लॉक के रहने वाले हैं। सभी ने गत माह की 24 तारीख को जिला अस्पताल में ऑपरेशन करवाया था। वहीं सर्जरी फॉलोअप के दौरान जब चिकित्सकों ने उनकी जांच की तो उनमें सामान्य इन्फेक्शन नजर आया। इसके बाद बेहतर जांच के लिए उन्हें रायपुर भेज दिया गया।

सर्जरी फ़ॉलोअप में बड़ा खुलासा

सीएस जिला अस्पताल की डॉक्टर रत्ना ठाकुर ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में हाइजीन मेंटेन न होने से ऑपरेशन करा चुके लोगों की आंखों में इन्फेक्शन के होने की संभावना रहती है। इसलिए मरीजों का ऑपरेशन के बाद फॉलोअप लिया जाता है। थोड़ी इन्फेक्शन जांच में नजर आई है, इसलिए बेहतर जांच और उपचार के लिए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments