किसानों के लिए इमली की खेती इस बार अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. नवंबर का महीना इस पौधे को लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है क्योंकि इस समय मिट्टी में नमी और तापमान दोनों अनुकूल होते हैं. यही वजह है कि अब यह खेती पारंपरिक फसलों की तुलना में एक बेहतर और लंबे समय तक मुनाफा देने वाला विकल्प बनती जा रही है. इमली का पेड़ बड़ा होता है, इसलिए पौधों के बीच कम से कम 5×5 मीटर की दूरी रखना जरूरी है. इमली की खेती आने वाले वर्षों में सतना और आसपास के क्षेत्रों के किसानों के लिए आर्थिक बदलाव का जरिया बन सकती है. यह एक ऐसी फसल है, जिसमें मेहनत कम और मुनाफा अधिक है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....



Comments