बिलासपुर : राज्य शासन को ग़लत जानकारी देने के आरोप में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर विजय टांडे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर ने डीईओ को जारी नोटिस में लिखा है कि आपके द्वारा 10. नवंबर को संयुक्त संचालक कार्यालय में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक शत्प्रतिशत वितरण की जानकारी एवं कोई भी विद्यार्थी निःशुल्क पाठ्यपुस्तक से वंचित नही है का प्रमाण पत्र दिया गया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
किन्तु आपके द्वारा शाम 04 बजे संचालनालय द्वारा आयोजित वीसी. में अतिरिक्त पाठ्यपुस्तक की मांग की गई। इस तरह आपके द्वारा दी गई दोनो जानकारी में विरोधाभास है। जिसके कारण संभाग की छवि राज्य स्तर में धूमिल हुई है। जेडी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण का जवाब संतोषप्रद न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है.
जेडी ने इनको दी जानकारी
1. सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग
2. संचालक, लोक शिक्षण, संचालनालय
3. कलेक्टर जिला बिलासपुर, छ.ग.



Comments