जब एक बच्चे का जन्म होता है तो वो इस दुनिया में बिना कपड़े के आता है. लेकिन उसके तुरंत बाद से मरने तक इंसान की बॉडी कपड़ों के पीछे ढंकी रहती है. अब इसे शर्म कह लें या समाज द्वारा बनाया गया नियम. हर कोई कपड़े पहनता है. पहले आदिमानव कपड़े नहीं पहनते थे. लेकिन जब ठंड का मौसम आया तो खुद को गर्म रखने के लिए उन्होंने जानवर की खाल पहननी शुरू कर दी. बस फिर क्या था? वहीं से शुरू हो गया कपड़ों का कांसेप्ट. इसके बाद तो कपड़े ना पहनने को बेशर्मी का प्रतीक माना जाने लगा.
हालांकि, यूके के बिर्मिंघम में एक होटल ने अब इसे चुनौती दी है. इस होटल में आप रह सकते हैं. लेकिन इसकी एक शर्त है. इस होटल में कपड़े पहनना मना है. जी हां, सही पढ़ा आपने. इस नेकेड होटल में गेस्ट, स्टाफ हर कोई बिना कपड़ों के घूमता है. इसके अलावा यहां एक नेकेड स्पा भी है. इस होटल के मालिक ने अपनी इस अनोखी पहल के बारे में ना सिर्फ जानकारी दी, बल्कि ऐसा क्यों किया गया है ये भी बताया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
सब कुछ नेचुरल
बिर्मिंघम के बाहर शांत इलाके में ये खूबसूरत होटल मौजूद है. यहां आने वाले गेस्ट्स को कपड़ों के बिना घूमने की आजादी है. साथ ही वो होटल की सारी सुविधाओं का मजा बिना कपड़ों के ले सकते हैं. जहां पहली नजर में ये कांसेप्ट विवादित लगता है लेकिन अगर आप इस होटल में जायेंगे तो पता चलेगा कि यहां स्टे करने के लिए वेटिंग लगी रहती है. इस होटल के मालिक टीम हिग्ग्स लोगों को प्रकृति के नजदीक लाना चाहते थे. 2010 से ही ये होटल शुरू किया गया था. अब यहां ठहर चुके गेस्ट्स का ये पसंदीदा स्पॉट बन गया है. लोगों को यहां आकर बाहरी दुनिया से आजादी का अनुभव होता है.
होता है आजादी का अहसास
इस होटल का कांसेप्ट स्पा से शुरू हुआ था. स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और फ़िनलैंड में कई स्पा नेकेड सर्विस देते हैं. टीम ने भी यही सोचा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने स्पा के साथ ही साथ पूरे होटल में बिना कपड़ों के घूमने का ऐलान कर दिया. यहां आने वाले गेस्ट इससे आजाद महसूस करते हैं. टीम के मुताबिक, सबको बिना कपड़ों के बराबर महसूस होता है. कोई किसी को घूरता नहीं है. काफी रिलैक्स फील होता है. सबसे बड़ी बात कि इससे आत्मविश्वास आता है. सबसे हैरानी की बता ये है कि होटल को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. जहां आपको लग रहा होगा कि ऐसे होटल में भला कौन ही रुकेगा वहीं असलियत इससे काफी अलग है. यहां ठहरने के लिए वेटिंग का सामना करना पड़ता है.



Comments