दंतेवाड़ा : संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा कतियाररास में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक चैतराम अटामी और नगर पालिका अध्यक्षा पायल गुप्ता की उपस्थिति में हुआ।शिविर में आयुष सिस्टम के आयुर्वेद, होम्योपैथी,यूनानी चिकित्सा और योग के चिकित्सक द्वारा परीक्षण कर मरीजों को दवाई वितरित किया गया।इस संबंध में प्रभारी डॉक्टर बी आर भुआर्य ने बताया कि इस समय मौसमी बीमारियों के साथ ही पुराने जीर्ण रोग से ग्रस्त मरीज इस शिविर में यूनानी और होम्योपैथी की दवाई ले रहे है, इनमें सर्वाधिक वात रोग और पेट रोग से ग्रसित मरीजों ने अपना उपचार करवाया।इस तरह जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर में 536 मरीज लाभान्वित हुए।शिविर में चिकित्सक दल जगदम्बा पांडा,मधु साहू,डॉली ठाकुर, साकेत,किशन ठाकुर, संतोष बर्मन,रविन्द्र, प्रभजोत, तानिया द्वारा अपनी सेवाएं दी गई। उक्त शिविर में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बसंत कुमार कोसरे सहित नेतराम कंवर, जयनारायण, अहिरवार देवांगन सहित अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....



Comments