ग्राम पिरदा में 30 लाख की लागत से बनेगा महतारी सदन, विधायक दीपेश साहू ने किया भूमि पूजन

ग्राम पिरदा में 30 लाख की लागत से बनेगा महतारी सदन, विधायक दीपेश साहू ने किया भूमि पूजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में आज महतारी सदन निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हुए। उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर महतारी सदन निर्माण का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सतत विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने महिलाओं, हमारी माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण को सदैव प्राथमिकता दी है। इसी दिशा में यह महतारी सदन एक बड़ा और सार्थक कदम है। अब हमारी माताओं-बहनों को किसी भी सामाजिक या सामुदायिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सदन उनके लिए एक सशक्त मंच बनेगा जहाँ वे बैठकें, आयोजन और समूह गतिविधियाँ संचालित कर सकेंगी।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

विधायक साहू ने आगे कहा कि लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला यह महतारी सदन महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्राम विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल सिद्ध होगा। मैं ग्राम पंचायतवासियो और आसपास के महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों को इस जनहितकारी निर्माण के लिए हृदय से बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ।”

कार्यक्रम मे रविशंकर आडिल, सूर्यकान्त नायक भीमभौरी मण्डल अध्यक्ष,संदीप परगनिया नगर पंचायत अध्यक्ष,त्रिलोचन वर्मा महामंत्री,जनपद सदस्य निहाल परगनिया, पार्षद गोविन्द यदु,दिनेश पाटिल,पुष्पा साहू,सरपंच संजय परगनिया उपसरपंच सरिता चतुर्वेदी सचिव सविता वर्मा पंचगढ़ दुर्गा यादव रवि निषाद इंद्राणी ध्रुव वेद प्रकाश देशलहरा कुलेश्वरी यादव नरेंद्र चेलक हेमा परगनिया सीता साहू त्रिलोकेश्वरी टिकरिया रेवती देवदास वंदना ध्रुव उषा दीवार दीपक निषाद घनश्याम वर्मा गोपाल निषाद धनंजय निषाद प्रेरणा निषाद कमल वर्मा सहित समस्त जनप्रतिनिधीकरण भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता महिला स्व सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रहे l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments