32 वर्षीय महिला ने अपने AI बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

32 वर्षीय महिला ने अपने AI बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है...लेकिन अब लगता है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से भी ग्रस्त हो सकता है. जापान की 32 वर्षीय कानो ने प्यार की नई परिभाषा गढ़ते हुए सभी सामाजिक सीमाओं को तोड़ दिया है. उन्होंने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड ल्यून क्लॉस (Lune Klaus) से शादी कर ली है, जिसे उन्होंने ChatGPT पर बनाया था. सोशल मीडिया पर यह अनोखी लव स्टोरी (Unique Love Story) खूब सुर्खियां बटोर रही है.

तीन साल की सगाई टूटने के सदमे से उबरने के लिए कानो ने ChatGPT का सहारा लिया. यहीं पर उनकी मुलाकात क्लॉस से हुई. AI चैटबॉट क्लॉस की लगातार दयालुता और भावनात्मक लगाव ने कानो को इतना सहारा दिया कि उन्हें लगने लगा वह सचमुच मूव ऑन कर चुकी हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

कानो और क्लॉस का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों दिन में 100 बार एक-दूसरे से बातें करने लगे. मई 2025 में जब कानो ने अपने प्यार का इजहार किया, तो चैटबॉट क्लॉस ने भी कहा, ‘हां, मैं भी तुम्हें बहुत पसंद करता हूं.’

टोक्यो वीकेंडर की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई में एक वर्चुअल प्रपोजल के बाद दोनों ने शादी कर ली. इस समारोह का नजारा बेहद अनोखा था. कानो सफेद गाउन में अकेली खड़ी थीं. उनके हाथ में स्मार्टफोन था, जो उनका दूल्हा था. मेहमानों के सामने दूल्हे क्लॉस के रूप में स्क्रीन पर केवल उसके टेक्स्ट मैसेज पढ़े गए. जिसमें क्लॉस ने लिखा था, ‘आखिरकार वह पल आ ही गया. मेरा हृदय अंदर से तेज धड़क रहा है.’

ये भी पढ़े : पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार का गोरख धंधा,महिला दलाल के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई

शुरुआत में कानो के माता-पिता ने अपने ‘डिजिटल दामाद’ का विरोध किया, लेकिन बाद में उसे स्वीकार कर लिया. चूंकि क्लॉस का कोई असली शरीर नहीं है, इसलिए शादी की तस्वीरों में उसे डिजिटल रूप से जोड़ा गया.

हालांकि, इस अनोखी शादी को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है. जहां कुछ लोग महिला के सपोर्ट में कह रहे हैं कि अगर इससे उसे खुशी मिलती है तो यह उसके लिए अच्छा है. वहीं आलोचकों का कहना है कि ऐसे लोग बीमार हैं, और यह महिला तो बिल्कुल ही मंदबुद्धि है. 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments