रायपुर : विवरण प्रार्थी प्रिंस सिंह परमार पित्ता जितेन्दर सिंह परमार उम्र 26 साल साकिन कैलाश नगर बीरगांव से सूचना मिला कि दिनांक 01.11.25 को ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9815 में भारी मात्रा में गौ वंश की तस्करी की जा रही है, तथा ट्रक बिलासपुर से रायपुर की तरफ आने वाली है की सूचना पर तत्काल मेटल पार्क रावांभाठा धनेली नाला में चेकिंग कार्यवाही कर प्रार्थी के बताये वाहन ट्रक का आने का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान सुबह करीबन 04.00 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9815 रांवाभाठा मेटल पार्क के पास आया, पुलिस चेकिंग को देखकर ट्रक चालक वही पर ट्रक को छोडकर फरार हो गये, ट्रक के पीछे डाला को खोलकर चेक करने पर कुल 24 नग गौ वंश नंदी भरा मिला जिसमें से 05 नंदी का मृत्यू हो गया था. ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9815 का चालक द्वारा अपने वाहन में गौ वंश भरकर कुरता पुर्वक परिवहन करते पाये जाने से आरोपी वाहन चालक विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध कमांक 1164/25 धारा 325, बीएनएस एवं पशु करता अधि. 11 (1), (घ) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
विवेचना दौरान प्रकरण के फरार आरोपी की लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9815 के वाहन स्वामी उमेश दावड़े के संबध में जानकारी मिलने पर आरोपी उमेश दावड़े को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि अपने साथी विवेक तिवारी एवं विकास तिवारी के साथ मिलकर खैरागढ़ से 30 नग मवेशी ट्रक में भरकर नागपुर ले जा रहे थे, बीच में 06 मवेशी ट्रक से कूद जाने से बाकी 24 नग मवेशी को रायपुर होते हुए नागपुर ले जा रहे थे, आरोपी उमेश दावडे के मेमोरंडम कथन के आधार पर आरोपी विकास तिवारी को भी विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के आरोपी विवेक तिवारी जो घटना दिनांक से फरार है जिनका गिरफ्तारी हेतु हरसभव प्रयास किये जा रहे है आरोपी विवेक तिवारी के विरूद्ध थाना पामगढ़ (जांजगीर चांपा) में वर्ष 2024 में कृषक पशु अधिनियम अपराध दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी 01. उमेश दावड़ा पिता चेतराम दावड़ा उम्र 36 वर्ष सा. नागपुर टेका नगर गली 02 थाना पांचपौली (महाराष्ट्र) हाल हर्षित विहार उरकुरा थाना खमतराई रायपुर
02. विकास तिवरी पिता विवेक तिवारी उम्र 21 वर्ष सा. अमरपाटन पो. खैरा थाना अमर पाटन जिला सतना (म.प्र.) हाल- हर्षित विहार उरकुरा थाना खमतराई रायपुर
03. फरार आरोपी विवेक तिवारी



Comments